'सनकी' किम जोंग को अमेरिका ने सिखाया सबक, उत्तर कोरिया के ऊपर उड़ाए फाइटर प्लेन
इसे अमेरिका की ओर से बड़ा संदेश माना जा रहा है. अमेरिका के इस कदम को उत्तर कोरिया के लिए लगातार हो रहे मिसाइल टेस्ट का जवाब भी कहा जा रहा है.
नई दिल्ली: दुनिया के लिए सिरदर्द बन चुके उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को अमेरिका ने सबक सिखाया है. अमेरिका ने उत्तर कोरिया के आसमान में अपने फाइटर प्लेन की मॉक ड्रिल की है. इसे अमेरिका की ओर से बड़ा संदेश माना जा रहा है. अमेरिका के इस कदम को उत्तर कोरिया के लिए लगातार हो रहे मिसाइल टेस्ट का जवाब भी कहा जा रहा है.
इस मॉक ड्रिल को लेकर साउथ कोरिया ने जानकारी दी. साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को अमेरिका के दो B-1Bs और चार F-35Bs ने साउथ कोरिया के चार F-15K फाइटर जेट के साथ ड्रिल की.
अमेरिका की ये मॉक ड्रिल उत्तर कोरिया के जापान के उपर से मिसाइल परीक्षण करने के बाद हुई है. इससे पहले तीन सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने अपना छठा परमाणु परीक्षण भी किया था.
इस कदम के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए थे. उत्तर कोरिया लगातार दुनिया को भड़काने वाले कदम उठा रहा है. उसकी एक गलती दुनिया को परमाणु युद्ध में धकेल सकती है.