वॉशिंगटन: अमेरिका ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता रकम दी है. भारतीय विदेश विभाग ने बताया कि इस धनराशि का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रभावित लोगों की देखभाल, समुदायों को आवश्यक जन स्वास्थ्य संदेश देने में और निगरानी मजबूत करके इस विषाणु को फैलने से रोकने में भारत की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इस सहायता का उपयोग आपातकालीन तैयारियों और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए नवीन वित्त पोषण तंत्र जुटाने में भी किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा, ‘‘यह अमेरिका की ओर से पिछले 20 वर्षों में भारत को मुहैया कराई करीब 2.8 अरब डॉलर की कुल सहायता का हिस्सा है. जिसमें 1.4 अरब डॉलर से अधिक की स्वास्थ्य सहायता भी शामिल है.’’
दक्षिण एशिया में अमेरिका ने जिन देशों को कोविड-19 से निपटने के लिए सहायता मुहैया कराई हैं उनमें अफगानिस्तान (1.8 करोड़ डॉलर), बांग्लादेश (96 लाख डॉलर), भूटान (पांच लाख डॉलर), नेपाल (18 लाख डॉलर), पाकिस्तान (94 लाख डॉलर) और श्रीलंका (13 लाख डॉलर) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के 53 देशों में 3,336 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित, 25 की हुई मौत
कर्नाटकः लॉकडाउन के बीच कुमारस्वामी के बेटे की शादी आज, केवल परिवार के लोग रहेंगे मौजूद