India US Relations: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने रविवार (16 मार्च) को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात की. इस बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. तुलसी गबार्ड अपने बहु-देशीय इंडो-पैसिफिक दौरे के तहत भारत पहुंची हैं, जहां वे कई सीनियर अधिकारियों से मुलाकात करेंगी.


गबार्ड की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होने की उम्मीद है. ये उनकी DNI के रूप में नियुक्ति के बाद पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात होगी. इससे पहले फरवरी में पीएम मोदी ने वॉशिंगटन डीसी में तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर उन्हें उनके पद के लिए बधाई दी थी. मोदी ने गबार्ड के साथ भारत-अमेरिका मित्रता को लेकर विस्तृत चर्चा की थी.






रायसीना डायलॉग में देंगी मुख्य भाषण तुलसी गबार्ड 


तुलसी गबार्ड भारत के प्रमुख भू-राजनीतिक सम्मेलन 'रायसीना डायलॉग' में भी भाग लेंगी. वे इस आयोजन में मुख्य भाषण देंगी. सम्मेलन का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ की ओर से विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने रविवार (16 मार्च) को बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 125 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.


इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मजबूत रिश्तों की पहल


तुलसी गबार्ड ने अपने दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर की थी. उन्होंने लिखा 'मैं इंडो-पैसिफिक के बहु-देशीय दौरे पर हूं, एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बचपन से बहुत अच्छे से जानती हूं. इस यात्रा के दौरान मैं जापान, थाईलैंड और भारत जाऊंगी.' उनका ये दौरा अमेरिका और इंडो-पैसिफिक देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम