Tulsi Gabbard India Visit: भारत दौरे पर आईं अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में कई नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने सोमवार (17 मार्च, 2025) को कहा, 'टैरिफ मामले को लेकर दोनों देशों के टॉप नेताओं के बीच बातचीत हुई है'.
राजधानी दिल्ली में थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वार्षिक रायसीना डायलॉग्स में शिरकत करने पहुंचीं तुलसी गबार्ड ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर है. उन्होंने कहा, 'भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों के आगे बढ़ने की काफी संभावना है. मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका एक दूसरे को लेकर सकारात्मक हैं, सिर्फ एक टैरिफ के मामले को लेकर निराश नहीं हो सकते.
'पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले को सुलझा लेंगे'
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ये काफी अच्छे से समझते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए क्या अच्छा है और भारत के लोगों के आगे बढ़ने के कितने अवसर उपलब्ध हैं. ठीक इसी तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अमेरिका के बारे में सोचते हैं कि अमेरिका अर्थव्यवस्था को और अमेरिका के लोगों को कैसे आगे बढ़ाया जाए'.
अमेरिकी खुफिया विभाग की डायेरक्टर तुलसी गबार्ड ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों इस मसले (टैरिफ) को सुलझाने के लिए अच्छा तरीका ढूंढ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं काफी सकारात्मक हूं हमारे पास दो नेता हैं दोनों काफी बुद्धिमान हैं और दोनों ही मिलकर समाधान ढूंढ रहे हैं'.
उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं के बीच टैरिफ मामले को लेकर लेकर सीधी बात चल रही है. इसके अलावा अधिकारियों के स्तर पर भी इस मामले को देखा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच इस मामले को कैसे डील किया जाए. मैं भारत और अमेरिका दोनों के प्राइवेट सेक्टर को लेकर काफी उत्सुक हूं क्योकि इसमें दोनों देशों के लिए काफी कुछ करने को है'.
'श्रीमद भगवद गीता का सहारा लेती हूं'
तुलसी गबार्ड ने कहा, 'व्यक्तिगत और व्यावसायिक कामकाज में परेशानी के वक्त महाभारत के दौरान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाओं से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में युद्ध क्षेत्रों में हमारे सामने आने वाली चुनौतियां के दौरान मैं श्रीमद भगवद गीता का ही सहारा लेती हूं'.
तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. अमेरिका और भारत को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख से मिलकर खुश हूं. हमने रक्षा और सूचना साझा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करना है'.
ये भी पढ़ें:
खालिस्तानियों पर एक्शन ले अमेरिका! आतंकी पन्नू के SFJ पर भारत की US को दो टूक