US नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने NSA अजीत डोभाल से की बात, जानें वैक्सीन निर्माण के लिए कच्चा माल भेजने पर क्या कहा
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारतीयों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात की. जेक सुलविन ने COVID19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की.
सुलविन ने एनएसए अजीत डोभाल से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोविशिल्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
United States has identified sources of specific raw material urgently required for Indian manufacture of Covishield vaccine that will immediately be made available for India: US NSA Jake Sullivan to NSA Ajit Doval#COVID19 pic.twitter.com/Df3OpLXQp4
— ANI (@ANI) April 25, 2021
इससे पहले बाइडन प्रशासन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा था कि अमेरिका सक्रियता के साथ भारत को मदद देने के रास्ते तलाश रहा है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है.
डॉक्टर एंथनी फाउची ने 'एबीसी' के कार्यक्रम 'दिस वीक' में कहा कि कई कदमों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें ऑक्सीजन भेजना, कोविड-19 जांच में सहयोग देना और दवाएं तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भेजना शामिल है.
बता दें भारत में कोविड-19 के प्रकोप के चलते राष्ट्रपति जो बाइडन पर दूसरे देशों को टीके प्रदान करने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. बाइडन ने कहा था कि अमेरिका तब तक ऐसा नहीं कर सकता जब तक उसके पास खुद के इस्तेमाल के लिये पर्याप्त मात्रा में टीके न हों.
यह भी पढ़ें:
भारत को कोरोना वैक्सीन नहीं भेजने के फैसले पर बाइडेन प्रशासन आलोचना का हो रहा शिकार