वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी वकील किरन आहूजा को पर्सनल मैनेजमेंट ऑफिस का मुखिया नियुक्त किया है. ये विभाग बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि अमेरिका के 20 लाख से ज्यादा नौकरशाहों इसी विभाग के अंतर्गत आते हैं. 49 साल की किरन आहूजा अमेरिकी सरकार में ये टॉप पोजिशन पाने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं.


किरन आहूजा के बारे में जानिए


गौरतलब है कि किरन आहूजा ने साल 2015 से 2017 तक अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय में निदेशक के लिए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं. आहूजा के पास दो दशकों से ज्यादा सार्वजनिक सेवा और गैर-लाभकारी/परोपकारी क्षेत्र का नेतृत्व करने का भी अनुभव है.


वर्तमान में किरन आहूजा परोपकारी संस्थानों के एक क्षेत्रीय नेटवर्क ‘परोपकार नॉर्थवेस्ट’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग में एक नागरिक अधिकार वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था.


कांग्रेस वुमन जुडी ने किया नियुक्ति का स्वागत


कांग्रेस वुमन जुडी चु ने राष्ट्रपति बिडेन के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पर्सनल मैनेजमेंट ऑफिस के मुखिया के रूप में आहूजा को नियुक्त करना एक शानदार कदम है.


यह भी पढ़ें-


'सुपर 30' के आनंद कुमार के काम की कनाडाई सांसद ने की तारीफ, कही ये बात


फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा फिर शुरू करने की घोषणा की, कहा- अब कोई मतभेद नहीं