(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख, बोले 'भारत ने खो दिया महान नेता'
भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुनिया भर के कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति निधन पर दुख जताया है. ट्रंप का कहना है कि भारत ने महान नेता खो दिया है.
नई दिल्लीः भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुनिया भर के कई बड़े नेता सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके निधन पर राष्ट्रीय नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने दुख जताया और उनके योगदान को याद किया.
इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति निधन पर दुख जताया है. ट्रंप का कहना है कि भारत ने महान नेता खो दिया है.
I was saddened to learn of the passing of India's former President, Pranab Mukherjee. I send my condolences to his family and the people of India as they grieve the loss of a great leader: US President Donald Trump (File pic) pic.twitter.com/qClLayl02n
— ANI (@ANI) September 1, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने एक महान नेता खो दिया है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है. उनका कहना है कि वह प्रणब मुखर्जी के परिजनों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
Through his long career in public service, he contributed much to the US-India relationship, including signing the US-India Civil Nuclear Agreement, tweets Ken Juster, US Ambassador to India. #PranabMukherjee pic.twitter.com/RdFlg5IQ6K
— ANI (@ANI) August 31, 2020
वहीं अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि समाज सेवा के अपने लंबे करियर में प्रणब मुखर्जी ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने में योगदान दिया.
Bangladesh PM Sheikh Hasina writes to PM Narendra Modi,"#PranabMukherjee was a true friend of Bangladesh...In 2013, Govt of Bangladesh conferred on him 'Bangladesh Muktijuddho Sommanona'(Liberation War Honour) for his valuable contribution to Bangladesh's Liberation war of 1971." pic.twitter.com/oFj1XeolMc
— ANI (@ANI) August 31, 2020
इसके साथ ही पड़ेसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, "प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश के एक सच्चे दोस्त थे. साल 2013 में बांग्लादेश सरकार ने उन्हें 'बांग्लादेश मुक्तिजुमो सोमनोना' (लिबरेशन वॉर ऑनर) प्रदान किया, जो बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम 1971 में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए था."
Russian President Vladimir Putin sent a message of condolences to President of India Ram Nath Kovind and Prime Minister of India Narendra Modi following the death of former President of India #PranabMukherjee: Embassy of Russia in India pic.twitter.com/GxRXAg4TQH
— ANI (@ANI) August 31, 2020
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संदेश भेजा है. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शोक संदेश भेजा है.
इसे भी पढ़ेंः उज्जैन महाकाल मंदिर के संरक्षण के लिए SC ने जारी किए कई निर्देश, श्रद्धालुओं को नहीं होगी शिवलिंग पर लेप की अनुमति
राजनाथ सिंह के बेटे और BJP विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित