नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सवाल पर कहा है कि भारत धार्मिक आजादी पर सही काम कर रहा है और पीएम मोदी एक मजबूत नेता हैं. वहीं कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं.


दिल्ली हिंसा पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा नहीं की, यह उनपर है (कि कैसे निपटना है).'' सीएए को लेकर उन्होंने कहा कि हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि भारत में लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले. अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए कड़ी मेहनत की है. ट्रंप ने कहा कि सीएए पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं. यह भारत पर है, उम्मीद है वह (भारत) अपने लोगों के लिए सही फैसला करेगा.


मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के आरोपों पर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने इस पर चर्चा की है, प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि वह मुसलमानों के साथ मिलकर काम करते हैं.


इससे पहले विदेश सचिव हर्ष वर्द्धन श्रृंगला ने बताया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच वार्ता के दौरान नये नागरिकता कानून (सीएए) का मुद्दा नहीं आया. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने धार्मिक सौहार्द के बारे में सकारात्मक रूप में बातचीत की.


इमरान खान पर ट्रंप का बयान
पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मध्यस्थता की पेशकश की. उन्होंने कहा कि अगर मैं मध्यस्थता करने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो मैं करूंगा. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान पर चर्चा की, मेरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ भी अच्छे समीकरण हैं, वे सीमा पार आतंकवाद को काबू करने के लिए काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक ‘‘बड़ी समस्या’’ बताया.


आयात शुल्क पर क्या बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कारोबारी रिश्तों को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत सबसे उच्चतम शुल्क वाला देश है, हार्ले डेविडसन को भारी मात्रा में शुल्क देना पड़ता है. अमेरिका के साथ उचित व्यवहार किया जाना चाहिये.


'ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है'
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार नेता हैं. भारत एक ‘‘अद्भुत देश’’ है. ट्रंप ने भारत से समझौतों को लेकर कहा कि भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है. ऊर्जा क्षेत्र में भारत-अमेरिकी सहयोग बढ़ रहा है.


तालिबान के साथ शांति समझौता भारत देखना चाहेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-अमेरिका ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर बातचीत की, अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है. अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को भारत देखना चाहेगा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस पर चर्चा की. इससे पहले आज राष्ट्रीय राजधानी में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप मिले. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई.


राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में शरीक हुए डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप