वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौता कराने के लिए ट्रंप को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. वहीं ट्रंप अब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को काफी गंभीरता से लेते दिख रहे हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद पर टिप्पणी की है. ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और चीन मौजूदा सीमा विवाद का हल जल्दी ही निकाल लेंगे. साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोनों एशियाई देशों की मदद की पेशकश की.


डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे पता है कि चीन और भारत मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वे इससे निपट लेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम मदद कर सकते हैं , तो जरूर मदद करना चाहेंगे.’’


राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने कई महीनों से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को हल करने के लिए वार्ता की थी. इस बीच, समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने अपनी एक खबर में कहा कि सीमा संघर्ष भारत को एक असंयमित प्रतिक्रिया के लिए उकसा रहा है.


अखबार ने कहा, ‘‘भारत नए जहाजों के निर्माण और तटीय निगरानी चौकियों का नेटवर्क बनाते हुए अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ संयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास बढ़ा रहा है जो नई दिल्ली को हिंद महासागर के समुद्री यातायात पर नजर रखने में मदद करेगा.’’ भारत और दक्षिण एशिया मामलों के अमेरिकी विशेषज्ञ एशले टेलिस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने इस संकट में भारत के समर्थन करने में बहुत पारदर्शी रुख अपनाया है.


इसे भी पढ़ेंः
कृषि सुधार विधेयक को स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया ऐतिहासिक, कहा- विपक्ष फैला रहा भ्रम


पंजाब: एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 76 लोगों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 3 हजार के पार