राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी को बताया अच्छा दोस्त, बोले- भारत-अमेरिका के बीच काफी कुछ हो रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दोस्त बताते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत सारे काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में भारत का दौरा कर सकते हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच काफी कुछ हो रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद का एक बेहतरीन दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में भारत का दौरा कर सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये बातें व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कही. उनसे भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर सवाल पूछे गए थे. बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर कुछ मसले हैं जिन्हें सुलझाना बाकी है. दरअसल, इस साल जून के महीने में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को मिले ट्रेड प्रिविलेज को खत्म कर दिया था. भारत ने इसके जवाब में अमेरिका के 28 वस्तुओं पर आयात शुल्क लगा दिया था.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में सितंबर महीने में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का भी जिक्र किया. बता दें कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया था. यहीं पर ट्रंप ने भारत आने की इच्छा भी जताई थी जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें पूरे परिवार के साथ भारत आने का निमंत्रण दिया था.
यह भी पढ़ें-
अयोध्या मामला: फैसले से पहले RSS ने मुस्लिम प्रोफेशनल युवाओं से की बात, राज्यों में सुरक्षा कड़ी
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, UP-MP, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में आज स्कूल रहेंगे बंद