नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर गुजरात के अहमदाबाद से लेकर ताजनगरी आगरा तक जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. ट्रंप के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रंप अहमदाबाद के बाद आगरा जाएंगे. जहां उनका स्वागत योगी आदित्यनाथ और आगरा के मेयर नवीन जैन करेंगे. नवीन जैन परंपरा के अनुसार चांदी की चाबी देकर डोनाल्ड ट्रंप का आगरा में स्वागत करेंगे.


ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके यहां पहुंचने से हफ्तेभर पहले ही अमेरिकी वायुसेना का एक विमान कल अहमदाबाद पहुंच चुका है. इस विमान से अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट आए हैं. वह अपने साथ ट्रंप की सुरक्षा करने वाले उपकरण भी लाए हैं.


डोनाल्ड ट्रंप का आगरा का ये है कार्यक्रम


1. 24 फरवरी को अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रम्प सीधे अहमदाबाद से शाम को साढ़े चार बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे.


2. सीधे ताजमहल जाएंगे. होटल अमर विलास जाने का कार्यक्रम रिजर्व में रखा गया है. जरूरत पड़ने पर ही होटल जाएंगे.


3. पर्यावरण के मद्देनजर ताजमहल की सुरक्षा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुसार ट्रंप के काफिले की कोई भी गाड़ी ताजमहल तक नहीं जाएगी.


4. होटल अमर विलास पर ही बैटरी से चलने वाली गोल्फ कार्ट गाड़ियां खड़ी होंगी. इन्हीं गाड़ियों से प्रेसिडेंट ट्रंप ताजमहल जाएंगे. होटल अमर विलास से ताजमहल 500 मीटर की दूरी पर है.


5. ट्रंप का स्वागत सिर्फ दो लोग करेंगे. प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आगरा की जनता की ओर से आगरा के मेयर नवीन जैन.


6. आगरा के मेयर और प्रथम नागरिक नवीन जैन ने एक नौ इंच की खूबसूरत चांदी की चाबी बनवाई है. इस चाबी पर ताजमहल बना हुआ है. नवीन ये चाबी ट्रंप को भेंट करेंगे और ट्रंप से कहेंगे की आगरे की चाबी आपको भेंट की है. अब आप आगरा में कहीं भी जा सकते हैं. मेहमान को आगरे की चाबी देकर स्वागत करना, ये आगरे के किसी भी वक्त के मेयर की ओर से एक पुरानी परंपरा है.


7. मेयर नवीन जैन ट्रंप का स्वागत लाल रंग के विशेष तौर पर बनवाए गए एक परिधान में करेंगे.


8. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के वक्त ताजमहल के पीछे यमुना में स्वच्छ जल दिखे इसके लिए बड़ी मात्रा में गंगाजल हरिद्वार से छोड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें


ट्रंप का भारत दौरा: इंतजाम ऐसे कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा, जानें- कैसे हैं सुरक्षा बंदोबस्त

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए भारत तैयार, अहमदाबाद की सड़कें पोस्टर और पेंटिग से सजीं