US Presidential Election: जीत के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को कहा- ट्रू फ्रेंड, बता दिया अब कैसे होंगे भारत-अमेरिका के संबंध
US Election Result: PM मोदी ने ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी. ट्रंप और मोदी की बातचीत में विश्व शांति और सहयोग पर चर्चा हुई, जिसमें दोनों देशों ने मजबूत भारत-अमेरिका साझेदारी की आवश्यकता पर सहमति जताई.
Donald Trump To PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की. चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्रंप की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया. दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और सहयोग के लिए एक साथ मिलकर काम करने की बात की.
ट्रंप ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए उन्हें 'शानदार व्यक्ति' बताया और कहा पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करती है. वे उन्हें अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत एक शानदार देश है. ट्रंप के अनुसार मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक थे, जिनसे उन्होंने अपनी चुनावी जीत के बाद फोन पर बात की. इससे ये पता चलता है कि भारत के प्रति ट्रंप का कितना सम्मान है.
विश्व शांति के लिए संयुक्त प्रयासों पर जोर
ट्रंप और मोदी के बीच इस बातचीत में केवल व्यक्तिगत संबंधों का ही नहीं बल्कि विश्व शांति और सहयोग पर भी चर्चा की गई. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि दुनिया की शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके देशों के बीच मजबूत साझेदारी जरूरी है. ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते भविष्य में और मजबूत होंगे और दोनों देशों को मिलकर वैश्विक समस्याओं का समाधान निकालना होगा.
भारत-अमेरिका के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं
इस फोन कॉल से न सिर्फ भारत और अमेरिका के रिश्तों में नई उम्मीदें जगी हैं, बल्कि यह भी साफ हुआ है कि राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण में भारत की अहमियत लगातार बढ़ रही है. मोदी और ट्रंप की बातचीत से यह संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सामरिक सहयोग में और अधिक मजबूती आएगी.