PM Modi in G7 Summit: जी-7 समिट (G-7 Summit) के लिए जर्मनी (Germani) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) से मुलाकात की है. जी-7 समिट में ग्रुप फोटो सैशन के दौरान एक खास पल को कैद किया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अंदाज में मिलते देखा गया.
सामने आए वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम नरेंद्र मोदी के पास आते और फिर उनके कंधे पर थपथपाते देखा गया, जिसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे को बधाई देते और बड़ी ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिलते नजर आए. फिलहाल इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बात करते दिखाई दे रहे थे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जी7 शिखर सम्मेलन से इतर एक मुलाकात की है. जिसमें दोनों देशों के बीच दोस्ती भरे संबंधों की समीक्षा के साथ दूसरे क्षेत्र में इसे मजबूत करनेपर विचार रखे गए हैं.
फिलहाल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी है कि दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के साथ ही दोनों देशों ने सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने में समन्वय बढ़ाने पर आपसी सहमति भी व्यक्त की है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए भी चर्चा हुई.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत जी-7 समिट (G-7 Summit) के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया. फिलहाल पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के मौके पर भाग लेने वाले कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे कैंप को बड़ी राहत, अयोग्यता नोटिस के जवाब के लिए मिला समय