Pacific Islands Leaders Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसी महीने के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक, दोनों नेता भविष्य की रणनीति के लिए होने वाली प्रशांत द्वीप समूह के नेताओं की बैठक (Pacific Islands Leaders Meet) में हिस्सा लेंगे. 30 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने भी जानकारी दी थी कि प्रशांत द्वीप समूह के नेताओं के साथ पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन शामिल होंगे. 



व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने दी ये जानकारी


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैराइन जीन-पियरे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस महीने के अंत में जापान के  हिरोशिमा में जी7 लीडर्स समिट से लेकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में क्वाड लीडर्स समिट तक की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन पापुआ न्यू गिनी में एक ऐतिहासिक पड़ाव बनाएंगे. पिछली बार वाशिंगटन डीसी में हुई पहली यूएस-पैसिफिक समिट के फॉलोअप (आगे की कार्रवाई) को लेकर बाइडेन पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री मारापे और प्रशांत द्वीप फोरम के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.


पिछले महीने पापुआ न्यू गिनी के PM ने ये कहा था 


पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने पिछले महीने कहा था कि जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र की बात आती है तो पापुआ न्यू गिनी और प्रशांत की अनदेखी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा था कि हमारे पास साझा वन और समुद्री इलाकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन सिंक है.


जानकारी के मुताबिक, 24 मई को ऑस्ट्रेलिया में क्वाड लीडर्स समिट होगी, जहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पीएम मोदी, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करेंगे.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक में वोटिंग से पहले CEC राजीव कुमार की खास अपील, शहरी मतदाताओं से ये बोले