US Presidential Election 2024: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार (5 नवंबर) को कहा कि चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम कुछ भी हो भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में लगातार प्रगति होगी. कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत और स्थिर बताया. जयशंकर ने ये भी कहा कि पिछले पांच अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यकालों में भारत-अमेरिका संबंधों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है और यही सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा.
जयशंकर ने इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के योगदान का भी उल्लेख किया, जिनके कार्यकाल में क्वाड गठबंधन को पुनर्जीवित किया गया. उन्होंने इसे भारत-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास बताया. विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान जो कदम उठाए गए उनका प्रभाव आज भी दोनों देशों के रिश्तों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. उनका मानना है कि भारत-अमेरिका रिश्तों का भविष्य बेहद सकारात्मक है फिर चाहे चुनावी परिणाम कुछ भी हो.
भारत-अमेरिका के रिश्तों में निरंतर प्रगति की संभावना
जयशंकर ने आगे कहा, "हमने देखा है कि पिछले कुछ सालों में भारत-अमेरिका संबंधों में लगातार प्रगति हो रही है. ट्रंप के कार्यकाल से लेकर वर्तमान प्रशासन तक सभी में एक स्थिरता रही है." उन्होंने कहा आज अमेरिका के चुनाव में कोई भी जीते, लेकिन भारत-अमेरिका की साझेदारी में कोई रुकावट नहीं आएगी. अनुमान है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम बुधवार यानी आज सामने आ सकते हैं हालांकि परिणामों में देरी की भी संभावना है.
जयशंकर की ऑस्ट्रेलिया यात्रा
एस. जयशंकर इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहां उन्होंने ब्रिस्बेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया और एक नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ 15वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की फ्रेमवर्क डायलॉग की सह-अध्यक्षता की. इस बैठक में दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों, रक्षा सहयोग, व्यापारिक रिश्तों, और शैक्षिक सहयोग पर चर्चा की गई. जयशंकर ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते अब और मजबूत हो चुके हैं जो क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर भी प्रभाव डालेंगे.
ये भी पढ़ें: उमर खालिद की बेल में देरी पर पूछा सवाल तो CJI चंद्रचूड़ बोले- एक मामले पर आलोचना शुरू हो जाती है, जबकि मैंने...