रिपोर्ट से खुलासा- अमेरिका का मानना, व्यापार करने के लिए कठिन जगह है भारत
एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अब भी व्यापार करना आसान नहीं है. व्यापार करने के लिए भारत अब भी कठिन जगह है. रिपोर्ट में नौकरशाही को कम करने की सलाह दी गई हैै.
व्यापार करने के लिए भारत को अमेरिका अब भी सही जगह नहीं मानता है. उसका कहना है कि भारत व्यापार करने के लिए अब भी चुनौतीपूर्ण जगह बनी हुई है. उन्होंने अपील की कि भारत में निवेश का आकर्षक माहौल पैदा करने के लिए निवेश की राह में आ रहे रोड़े और नौकरशाही बाधाओं को तेजी से कम करने की जरूरत है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट ‘2021 Investment Climate Statements: India’ में कहा गया है कि व्यापार करने के लिए भारत अभी भी एक चुनौतीपूर्ण स्थान बना हुआ है. अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर से विशेष संवैधानिक दर्जा हटाना और सीएए को पारित करना जैसे मुद्दे को भी शामिल किया गया है. हालांकि रिपोर्ट में इन्हें भारत का आंतरिक मामला बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी विदेशी पार्टी का भारत की संप्रभुता से संबंधित मुद्दों पर दखल देने का कोई अधिकार नहीं है.
संरक्षणवादी कदम राह में रोड़ा
रिपोर्ट में कहा गया है, भारत ने जो नए संरक्षणवादी कदम उठाए हैं, वे निवेश की राह में सबसे बड़े रोड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बढ़े हुए टैरिफ, खरीद नियम में प्रतिस्पर्धी विकल्पों को सीमित करना, बिना तर्कसंगत सैनिटरी व फाइटोसैनिटरी मानक अपनाना जैसे कई मुद्दे हैं जो भारत को व्यापार के लिए कठिन जगह बनाता है. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि भारत का विशिष्ट मानक अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल नहीं खाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से उत्पादकों को प्रभावी ढंग से बंद कर दिया गया है जिससे द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार सीमित हुआ है.
देश में सरकार की आलोचना
विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में कोविड-19 का प्रबंधन प्रभावशाली मुद्दा रहा. इससे कई आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई और आर्थिक विकास पर असर पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 के हालिया बढ़ते मामले के कारण बीजेपी सरकार को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 के कारण कई चीजों पर असर पड़ा जिससे विकास दर में भारी कमी आई. इसके बाद सरकार ने कई क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाए जिससे जनवरी 2021 में आर्थिक विकास में तरक्की देखी जानी लगी.
ये भी पढ़ें-
Google ने टोक्यो ओलंपिक को समर्पित किया अपना डूडल, यूजर को दिया एनिमेटेड गेम खेलने का मौका
यूपी: मायावती का सियासी दांव, आज से ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज करेगी बसपा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)