अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो आज पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात
इस मुलाकात के महज दो दिन बाद जापान के ओसाका में जी-20 शिखर बैठक के हाशिए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी.
नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के तीन दिवसीय भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. भारत की सत्ता में नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी के बाद यह अमेरिका के विदेश मंत्री का पहला दिल्ली दौरा है. यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री आज अपने नए भारतीय समकक्ष डॉ एस जयशंकर और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.
जयशंकर से पहले पीएम मोदी से मिलेंगे माइक पॉम्पियो
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों विदेश मंत्रियों की आज दोपहर में बातचीत होगी. वहीं डॉ जयशंकर मेहमान नेता के लिए दोपहर भोज का भी आयोजन करेंगे. इसके बाद दोनों नेता करीब डेढ़ बजे प्रेस वक्तव्य के लिए मीडिया से रूबरू होंगे. हालांकि विदेश मंत्री से मुलाकात के पहले अमेरिकी विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी 7 लोक कल्याण मार्ग पर जाकर मुलाकात करेंगे.
आज से 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की समीक्षा करेंगे
जी-20 शिखर बैठक में होगी ट्रंप-मोदी की मुलाकात
इस मुलाकात के महज दो दिन बाद जापान के ओसाका में जी-20 शिखर बैठक के हाशिए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी. सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में होने वाले इस संवाद के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों से लेकर क्षेत्रीय स्थिति समेत कई मुद्दों पर संवाद होगा.
विदेश मंत्री पोम्पिओ का दौरा दोनों पक्षों के बीच भारत-अमेरिकी रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और आपसी सहमति के मुद्दों के लिए उच्च स्तरीय संबंध जारी रखने का अवसर प्रदान करेगा. पॉम्पियो की यात्रा के दौरान किसी समझौते पर दस्तखत की योजना तो नहीं है मगर दोनों पक्षों का प्रयास डेटा लोकलाइजेशन, इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, बेका जैसे मुद्दों पर बेहतर तालमेल पर बात होगी.
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव बीच माइक की भारत यात्रा
अमेरिकी विदेश मंत्री पॉमपियो ऐसे वक्त आ रहे है जब एक ओर अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को लेकर भारत की चिंताएं हैं वहीं द्विपक्षीय कारोबार से लेकर रूसी एस 400 मिसाइल सिस्टम खरीद को लेकर वाशिंगटन और दिल्ली के बीच में कई मुद्दे पर मतभेद उभरे हैं.
सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी नेतृत्व के साथ होने वाले इस संवाद में जहां रिश्तों की नई प्राथमिकताओं पर बात होगी वहीं मतभेदों को सुलझाने के प्रयासों पर भी चर्चा होगी. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि भारत और अमेरिका के रिश्तों के व्यापक विस्तार को देखते हुए यह संवाद नया तालमेल बनाने के लिहाज से अहम होगा.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, पुराने कांग्रेसी नेता के बयान का किया जिक्र बिहार में बच्चों की मौत का जिक्र नहीं करके पीएम मोदी ने देश को निराश किया- कांग्रेस सामने आया रामचंद्र छत्रपति का परिवार, कहा- राम रहीम को परोल मिली तो हाई कोर्ट जाएंगे झारखंड में मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, मानवता पर बताया धब्बा