ह्यूस्टन: एक भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए 70 लाख डॉलर (करीब 51 करोड़ रुपये) का चंदा जुटा लिया है.


सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा यह राशि मात्र 10 दिनों में फेसबुक के माध्यम से चलाए अभियान के जरिये जुटाई गई है और दान देने वालों की संख्या 1,01,000 तक पहुंच गई है. भारत की मदद के लिए ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ नाम से 25 अप्रैल को अभियान शुरू किया गया था और शुरुआत में पांच लाख डॉलर जुटाने का लक्ष्य था.


अमेरिकी खुले दिल से भारत की मदद करने के लिए दान कर रहे


हालांकि, जमीनी हालात में तेजी से होते बदलाव को देखते हुए सेवा इंटरनेशनल ने चंदा जुटाने के लक्ष्य को तीन बार बढ़ाया. पहले इसे 10 लाख डॉलर, फिर क्रमश: 50 लाख डॉलर और बाद में एक करोड़ डॉलर किया गया.


सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण कंकानी ने कहा, ‘‘यह प्रशंसनीय है कि अमेरिकी खुले दिल से भारत की मदद करने के लिए दान कर रहे हैं जो कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती का सामना कर रहा है.’’ उल्लेखनीय है कि भारत में सेवा इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों को इस हफ्ते 1,466 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए. सेवा इंटरनेशनल की ब्रिटिश इकाई ने भी 50 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं.


बीते 24 घंटों में भारत में 3,915 मरीजों की मौतें हुई


बता दें, भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है. ICMR ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इन सैंपलों में से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.


यह भी पढ़ें.


कोरोना से लड़ाई में भारत की ओर बढ़े विदेशी हाथ, जानिए किन-किन देशों से पहुंच रही मदद