वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने देशों के मानवाधिकार आकलन पर विदेश विभाग की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत में हाथरस मामले का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से परिवार की सहमति के बिना लड़की का अंतिम संस्कार किया गया. ये मानवाधिकार का उल्लंघन है. हालांकि इस रिपोर्ट में जम्मू और कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की गई है.
जम्मू-कश्मीर में स्थिति बहाल के लिए भारत सरकार की तारीफ
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने कुछ सुरक्षा और संचार प्रतिबंधों को धीरे-धीरे उठाकर जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कदम उठाए हैं. सरकार ने अधिकांश राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नजरबंदी से रिहा कर दिया है और हाल ही में राज्य में 4-जी इंटरनेट सेवा की भी शुरुआत की गई है.
पूरी दुनिया में हो रहा है मानवाधिकारों का हनन- रिपोर्ट
विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि पूरी दुनिया में मानवाधिकारों का घोर हनन हो रहा है. ब्लिंकन ने कहा, ‘‘मानवधिकारों की प्रवृत्ति गलत दिशा में आगे बढ़ रही है. हम दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र में इसके सबूत देखते हैं.’’ रिपोर्ट में देशों के विपक्षी नेताओं, भ्रष्टाचार रोधी कार्यकर्ताओं, स्वतंत्र पत्रकारों पर हो रहे हमलों का भी जिक्र किया गया है.
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका इन घिनौने कृत्यों के दोषियों को जिम्मेदार ठहराने के लिए अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की स्थिति कोविड-19 के कारण और खराब हो गई, क्योंकि सरकारों ने इसका इस्तेमाल अपने आलोचकों को निशाना बनाने और मानवाधिकारों के हनन के लिए किया.
यह भी पढ़ें-
Bank Holidays in April 2021: अगले महीने अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब और क्यों