1. कतर की राजधानी दोहा में वर्षों की लंबी बातचीत के बाद अमेरिका और अफगान तालिबान ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत अमेरिका अफगानिस्तान से तत्काल सैनिकों को वापस बुलाना शुरू करेगा, इनकी संख्या घटाकर 8,600 की जाएगी. इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अन्य आतंकवादी समूहों से संबंध समाप्त करने की तालिबान की प्रतिबद्धता उसे याद दिलाई. https://bit.ly/396H7Uq


2. उत्तर पूर्व दिल्ली में 22, 23 और 24 फरवरी को हुई भारी हिंसा के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही हैं. हालांकि अभी भी स्कूल बंद हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर स्कूल सात मार्च तक बंद रहेंगे और फिलहाल परीक्षाएं भी नहीं होंगी. https://bit.ly/2PzJSpo


3. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक ट्रेन में और राजीव चौक स्टेशन पर कुछ युवकों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में नारे लगाए. उन्होंने ‘‘देश के गद्दारों को, गोली मारो...’’ जैसा नारा भी लगाया. इस मामले में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है. सीआईएसएफ ने कहा कि सुबह 10.25 बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर छह युवा नारे लगाते दिखाई दिए. https://bit.ly/2I2YJVs


4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट में करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेसवे पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र के जन जीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा. करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेसवे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा. https://bit.ly/2PAZ7ys


5. टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 5 तारीख को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. https://bit.ly/3cgmCXj वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 242 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. https://bit.ly/32H92I7


क्या पाकिस्तान में बंद हो जाएगा Google और Facebook? https://bit.ly/3adBZOu


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.