हाल ही में सोशल मीडिया पर 'यूएस वर्सेज इंडिया' की बहस काफी वायरल हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कोई राजनीति से जुड़ा किस्सा होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि इसका कोई राजनीतिक कनेक्शन नहीं है बल्कि ये बहस रोजमर्रा की जिंदगी और कल्चर को लेकर बेहद हल्के फुल्के अंदाज में की गई मस्ती भर ही थी.
ट्विटर पर ये वायरल ट्रेंड इंडियंस और अमेरिकन्स के बीच तुलना को लेकर रहा. जैसे रोजमर्रा की जिंदगी में आम भारतीय किसी चीज को लेकर कैसे रिएक्ट करते हैं और उसी चीज पर एक अमेरिकी कैसी प्रतिक्रिया देता है. हर कोई जानता है कि भारत का देसी कल्चर पश्चिमी सभ्यता से ना सिर्फ अलग बल्कि बेहद खास भी है.
ट्विटर पर वायरल हुआ 'यूएस वर्सेज इंडिया'
इंडियंस की खास बात ये है कि वो वेस्टर्न स्टाइल और कल्चर को तो अपना ही लेते हैं बल्कि अपना देसी कल्चर कभी नहीं भूलते. इंटरनेट पर चली ऐसी ही बहस में कई रोचक कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई. इस बहस के दौरान की गई पोस्ट में अमेरिकी झंडे के साथ वहां के कल्चर को लेकर एक बात लिखी जाती थी तो उसकी नीचे इस बात को बताया जाता था कि एक भारतीय इसपर कैसे प्रतिक्रिया देता है.
जैसे कोई भी अमेरिकन रास्ता मांगने के लिए 'एक्सक्यूज मी प्लीज' कहेगा तो इसके लिए एक भारतीय 'साइड प्लीज' का इस्तेमाल करता है।
अमेरिकन किसी चीज पर चौंककर 'सीरियसली' कहते हैं तो वहीं
इंडियंस पूछते हैं 'खा मम्मी कसम'।
ऐसे ही कई चटपटे, मजेदार और हंसाने वाले मीम्स इस वायरल ट्रेंड के दौरान देखने को मिले हैं. नए साल की शुरुआत में ऐसे हल्के फुल्के हंसी मजाक के साथ शुरू होने वाली ट्विटर बहस काफी राहत देने वाली लगती है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: इज़राइल में वैक्सीन लगवा रहा था जादूगर, बैठे-बैठे देखते ही देखते मोड़ दी चम्मच
Viral Video: बिल्ली के नाखून काटने से परेशान महिला का ये वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल