नई दिल्ली: अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट बहाल किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. अपने बयान में अमेरिका ने कहा कि हम भारत के जम्मू और कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट की बहाली का स्वागत करते हैं. यह स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हम जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राजनीतिक और आर्थिक प्रगति जारी रहे इसको लेकर आशान्वित हैं.


बता दें कि 5 फरवरी को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पूरे जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा बहाल करने की घोषणा की थी. करीब 18 महीनों बाद राज्य में 4जी सेवा बहाल की गई. केंद्र द्वारा पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म कर अगस्त 2019 में उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के 18 महीने बाद यह सेवा बहाल की गई है.





गौरतलब है कि सरकार ने 5 अगस्त 2019 को इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी, जब अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर, और लद्दाख में बांट दिया गया था.


बाद में पिछले साल की शुरुआत में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल की गयी थी और पिछले साल अगस्त में दो जिलों में कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और जम्मू क्षेत्र में उधमपुर में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी. मोबाइल पर 2जी इंटरनेट सेवा 25 जनवरी को बहाल की गई थी.


Exclusive: सरकार ने ट्विटर के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया, इन सवालों के मांगे जवाब