अटलांटा: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस संक्रामक रोग की चपेट में आया यह अमेरिका में दूसरा कुत्ता है. हालांकि जानवरों में कोरोना संक्रमण का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक बाघ और बिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.


कुत्ते को मारा गया


जॉर्जिया के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा कि 6 साल का मिश्रित नस्ल का कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इससे पहले उसके मालिक संक्रमित पाए गए थे और फिर कुत्ते को नर्व संबंधी बीमारी होने का पता चला. बाद में वह संक्रमित पाया गया.


कुत्ते की बीमारी बढ़ने के बाद उसे मौत दे दी गई. अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते की तंत्रिका संबंधी बीमारी का कोविड-19 से कुछ लेना देना नहीं है.


अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अभी तक उपलब्ध सीमित जानकारी के आधार पर पालतू जानवरों से लोगों तक कोरोना वायरस फैलने का खतरा बहुत कम है.


चिड़ियाघर का बाघ हुआ था संक्रमित


हालांकि दुनियाभर में इससे पहले भी जानवरों में कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. अप्रैल में अमेरिका के ही न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स के एक चिड़ियाघर में बाघ कोरोना से संक्रमित पाया गया था. वहीं सबसे पहले बेल्जिय में एक बिल्ली में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.


अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 28.90 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.


ये भी पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर WHO की अपील- पहले दौर पर ध्यान केंद्रित करे दुनिया

Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में आए 55 हजार नए मामले, अबतक 29 लाख संक्रमित, 1.32 लाख की मौत