बस्तर: छत्तीसगढ़ के बक्सर में एक महिला कमांडर नक्सलियों से लोहा ले रही है. इस महिला कमांडर का नाम ऊषा किरन है. ये महिला कमांडर आज हाथ में एके 47 लेकर खतरनाक जंगलों में ड्यूटी कर रही है और खूंखार नक्सलियों से दो-दो हाथ कर रही है.
ऊषा किरन सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर काबिज हैं. ऊषा नक्सली इलाके में तैनात हुईं देश की पहली महिला सीआरपीएफ अफसर हैं और रायपुर से 350 किलोमीटर दूर बस्तर के दरभा डिवीजन के सीआरपीएफ के कैंप में है.
बस्तर की झीरम घाटी दरभा डिवीजन में आती है, जहां चार साल पहले एक बड़े कांग्रेसी नेता समेत 34 लोगों को नक्सलियों ने मार दिया था. सीआरपीएफ 27 साल की ऊषा के DNA में है.
नक्सली इलाका पोस्टिंग के लिए ऊषा की पहली पसंद भी थी. ऊषा के आने के बाद बस्तर के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को एक नई किरन दिखी है. ऊषा हर ऑपरेशन में जवानों की अगुवाई करती हैं.