आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में छठ पर्व के दौरान अगल-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई. पहली घटना देवगांव के सलेमपुर गांव की है जहां पोखर में तमाम श्रद्धालु स्नान कर रहे थे तभी उसी दौरान एक युवक डूब गया. जबकि दूसरी घटना जीयनपुर के बेरमा गांव की हैं. युवक तमसा नदी के किनारे सुबह अर्घ देने के दौरान स्नान करते समय नदी की तेज धारा में बह गया. परिजनों के मुताबिक वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था और छठ के लिए अपने घर आया था.
तीसरी घटना सिधारी के हथिया गांव में घटी. घटना उस वक्त घटी जब एक नाव पर सवार होकर चार लोग छठ पूजा देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नाव अनियंत्रित हो कर पलट गई. नाव सवार सभी चारों लोग डूबने लगे. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने मिलकर तीन युवकों को बाहर निकाला लिया.
हालांकि, गोताखोरों एक युवक को बचाने में नाकाम रहे और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम गिरीश बताया जा रहा है. उसकी उम्र लगभग 14 साल है.
बता दें कि बिहार में भी छठ पूजा के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई. समस्तीपुर में जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं औरंगाबाद के देव में भगदड़ मचने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई.
बिहार: छठ के दौरान दो अलग-अलग जिलों में हादसा, नाबालिग समेत 5 की मौत
दिल्लीवासियों की मांग प्रदूषण करें दूर, आरोप-प्रत्यारोप तो चलता रहेगा