Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में आदमी के पेट से निकाले गए 63 स्टील के चम्मच, आईसीयू में भर्ती
Uttar Pradesh News: डॉक्टरों की एक टीम ने पूरे दो घंटे तक ऑपरेशन कर इन चम्मचों को मरीज के पेट से बाहर निकाला. ऑपरेशन के बाद से मरीज आईसीयू में है.
63 Spoons Removed From Man Stomach: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान एक मरीज के पेट में 63 स्टील के चम्मच (Steel Spoons) मिले. ऑपरेशन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक निजी अस्पताल में हुआ. डॉक्टर भी मरीज के पेट से इतनी बड़ी संख्या में चम्मच देखकर अचरच में पड़ गए. मेडिकल स्टॉफ को अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि कैसे किसी मरीज के पेट में इतनी बढ़ी तादाद में स्टील के चम्मच रह सकते हैं. ऑपरेशन के बाद से युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
पिछले एक साल से खा रहा था चम्मच
मरीज युवक का नाम विजय बताया जा रहा है, जो नशे का आदी था. उसे नशे से मुक्ति दिलाने के लिए नशामुक्ति केंद्र (Drug De-Addiction Center) में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के पूछने पर विजय ने कहा कि वह एक साल से चम्मच खा रहा है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मरीज ने खुद इन चम्मचों को खाने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि वह पिछले एक साल से चम्मच खा रहा है. डॉक्टरों की एक टीम ने पूरे दो घंटे तक ऑपरेशन कर इन चम्मचों को मरीज के पेट से बाहर निकाला. ऑपरेशन के बाद से मरीज आईसीयू में है.
मरीज की हालत गंभीर
वहीं, दूसरी तरफ मरीज के परिवार का आरोप है कि केंद्र के कर्मचारियों ने विजय को जबरन चम्मच खिलाया. हालांकि, अभी तक किसी के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 32 वर्षीय विजय को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने विजय का ऑपरेशन किया तो उन्हें उसके पेट में 63 स्टील के चम्मच मिले. डॉक्टरों ने सभी चम्मच निकाल दिए हैं, लेकिन उसे निगरानी में रखा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर है.
इसे भी पढ़ेंः-
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता