ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में चार दिन बाद भी यूपी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस मामले में अब एबीपी न्यूज़ की मुहिम का असर हुआ है. गौरव चंदेल के पीड़ित परिवार से मिलने एडीएम दिवाकर सिंह, मेरठ रेंज के आईजी आलोक कुमार पहुंचे हैं. वहीं, मेरठ रेंज की कमिश्नर अनिता मेशराम भी पहुंच चुकी हैं. गौरव के परिजन और रिश्तेदार लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर गौरव के हत्यारे कब गिरप्तार होंगे.
एबीपी न्यूज़ ने कराई परिवार की मेरठ रेंज के एडीजी से बात
बता दें कि 6 जनवरी को गौरव चंदेल की हत्या हुई थी, उसके बाद एक भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस का अधिकारी उनके घर नहीं पहुंचा था. एबीपी न्यूज़ ने आज सुबह गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल की मेरठ रेंज के एडीजी प्रशांत कुमार से सीधी बात कराई, तब जाकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गौरव चंदेल के घर पहुंचे हैं.
इंसाफ के लिए मुहिम चला रहा है एबीपी न्यूज़
इस मामले में एबीपी न्यूज़ से एडीएम दिवाकर सिंह ने कहा है कि वो सिर्फ परिवार से मिलने आए थे, बाकी किसी सवाल का जवाब वो नहीं देंगे. गौरव के परिवार को इंसाफ मिले इसके लिए एबीपी न्यूज मुहिम चला रहा है. मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने एबीपी न्यूज़ पर कहा कि इस मामले में दोषी पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी होने लगी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी में जंगलराज है. खुलेआम लूट और हत्या का बोलबाला है. गौरव की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए मदद की कांग्रेस ने मांग की है.
यह भी पढ़ें-
गौरव चंदेल हत्याकांड: यूपी पुलिस की नाकामी के सवाल पर जवाब देने से बचे इलाके के MP महेश शर्मा