Arif And Saras Friendship: सोशल मीडिया पर सारस पक्षी और आरिफ की दोस्ती के पिछले कुछ दिनों से काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनकी दोस्ती का हर कोई मुरीद हो गया है. इनकी दोस्ती की चर्चा अब उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में होने लगी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस दोस्ती को सामने से अनुभव करने की इच्छा जताई और सीधे अमेठी पहुंच गए. आरिफ गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव का निवासी है.
अखिलेश यादव ने यहां आरिफ से मुलाकात की और सारस के साथ उसके प्यारे रिश्ते को अनुभव किया. अखिलेश यादव ने आरिफ और सारस से मुलाकात पर कहा, "इंसान और सारस पक्षी की दोस्ती के बारे में जानकर मैं खुद को रोक नहीं पाया और उनसे मिलने गांव चला आया." उन्होंने कहा कि वाकई में आरिफ और सारस की दोस्ती अपने आप में सबसे अनोखी है. बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.
'मैं आरिफ को बधाई दूंगा'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा, "सबसे पहले आरिफ को बधाई दूंगा और बधाई इसलिए कि एक सारस पक्षी जिसे चोट लगी थी उसको आरिफ ने बचाने का काम किया. सारस पक्षी इनके व्यवहार को समझकर इनका मित्र बन गया. हम जितने लोग यहां पर खड़े हैं, हम सबके अंदर जीव है, लेकिन सारस किसी का मित्र नहीं बन पाया. वो मित्र सिर्फ आरिफ का बना."
सारस और आरिफ की अटूट दोस्ती
बता दें कि आरिफ और सारस पक्षी की दोस्ती की शुरुआत पिछले साल मार्च महीने में हुई थी. उस समय आरिफ गांव में अपने खेतों की ओर गए हुए थे और उन्होंने वहां पर सारस पक्षी का घायल अवस्था में देखा था. आरिफ को करीब जाने पर पता चला कि सारस का पैरा टूटा हुआ था. इसके बाद, आरिफ ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए सारस को उठाया और अपने घर लेकर आया. घर पर ही सारस की मरहम पट्टी की.
अच्छा इलाज मिलने के बाद सारस के घाव भर गए और यहीं से आरिफ और सारस के खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हुई. अब सारस एक मिनट भी आरिफ के बिना नहीं रहता. आरिफ जहां भी जाता है सारस उसके पीछे चला जाता है. सारस अपना खाना भी आरिफ के साथ ही खाता है. दोनों की दोस्ती जय-वीरु की जैसी हो गई है. सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की दोस्ती को खूब प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: '...कहा था न मिट्टी में मिला देंगे', उस्मान के एनकाउंटर पर बोले BJP सांसद रवि किशन