लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने वाराणसी से एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सैन्य परिसरों की तस्वीरें ली थीं और उन्हें पाकिस्तान भेज रहा था। संदिग्ध ने सीआरपीएफ की इमारतों की भी रेकी की थी. यूपी एटीएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मिलिट्री खुफिया इकाई द्वारा एटीएस को सूचना दी गयी थी कि वाराणसी का रहने वाला एक व्यक्ति अपने मोबाइल से पाकिस्तानी आईएसआई एजेन्टों के सम्पर्क में है.
एटीएस के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र स्थित चित्तूपुर के निवासी इदरीस अहमद के पुत्र राशिद अहमद को सेना से जुड़े फोटोग्राफ और वीडियो आईएसआई एजेंटों को भेजे जाने के आरोप में रविवार को मुगलसराय क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि उसने सेना और सीआरपीएफ के शिविरों समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों की टोह ली थी और इन जगहों की तस्वीरें और वीडियो आईएसआई एजेंटों को भेजे थे. इसके एवज में उसे पैसे और तोहफे मिले थे.
एटीएस ने बताया कि इदरीस अहमद से पूछताछ की जा रही है कि उसने अभी तक कितने स्थानों, कैम्पों की रेकी कर तस्वीरें भेजी, इनके बदले में उसे कितनी बार पैसे और तोहफे मिले. उससे पूछा जा रहा है कि आईएसआई एजेन्टों ने किन स्थानों,कैम्पों की तस्वीरें भेजने को उसे कहा था और इस काम में उसके कितने और साथी शामिल हैं.
IPS दंपति के बीच अब एक और अनोखा रिश्ता, DCP पत्नी को रिपोर्ट करेंगे ADCP पति
नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध के बीच यशवंत सिन्हा का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप