Azam Khan in Jail: उत्तर प्रदेश के बरेली की दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने जेल में बंद आजम खान की रिहाई की अपील की है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को इस बारे में पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में आजम खान की जेल से रिहाई के लिए संसद में आवाज उठाने और पीएम मोदी से बात करने को लिखा है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पीएम मोदी से संबंधों का जिक्र भी पत्र में किया है.
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव को भेजे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि आजम खान आपके पुराने साथी हैं, उन्होंने समाजवादी पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने लिखा है कि आजम खान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री से अपील कर आजम खान की रिहाई के लिए कमद उठाएं.
मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी ने सीएम योगी को भी भेजा है पत्र
वहीं, मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सपा नेता आजम खान ढाई साल के जेल में बंद हैं. आपसे गुजारिश है कि जेल में उनके खाने-पीने और रहने के लिए माकूल इंतजाम करा दें. उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि उनको जेल में रहने सहने की व्यवस्था ठीक नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि आजम खान की रिहाई में प्रदेश सरकार कदम बढ़ाएगी, तो मुसलमानों के अंदर आपके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा और हम भी आपके शुक्र गुजार होंगे.
बता दें कि सपा विधायक आजम खान सीतापुर जेल में 26 महीने से बंद हैं. आजम खान के खिलाफ 78 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें से 77 में उन्हें अलग-अलग कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. बाकी जो एक मामला बचा है, उसमें भी सुनवाई पूरी हो चुकी है. हालांकि, हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
ये भी पढ़ें-