UP Assembly By Poll 2024: यूपी उपचुनाव में 30% से ज्यादा उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 48 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति

UP Assembly BY Election 2024 Live: यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 20 Nov 2024 08:38 AM

बैकग्राउंड

Uttar Pradesh Assembly By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में आज (20 नवंबर 2024) विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान जारी है. इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी भी सामने आई है. इन 90 में से 30 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 48 फीसद प्रत्याशी करोड़पति हैं.


गैर सरकारी संगठन ‘यूपी इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. उसने राज्य की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में उतरे सभी 90 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय एवं शैक्षिक स्थिति और अन्य विवरणों के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है.


32 फीसदी प्रत्याशियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले


रिपोर्ट के मुताबिक 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. इनमें से 24 (27 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट में 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों की ओर से समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं.


भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य के पास 50 करोड़ रुपये की संपत्ति


रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति को देखें तो 90 उम्मीदवारों में से 43 (48 प्रतिशत) करोड़पति हैं और हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.76 करोड़ रुपये है. सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य (मझवां) हैं जिनके नाम 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसके बाद सपा की सुम्बुल राना (मीरापुर) हैं. उनके पास 40 करोड़ रुपये से अधिक और सपा के सिंह राज जाटव (गाजियाबाद) के पास 28 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है. सबसे गरीब तीन उम्मीदवार निर्दलीय हैं.


रूपेश चंद्र के पास सबसे कम संपत्ति


रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के रूपेश चंद्र के पास कुल 18,000 रुपये की संपत्ति है, जबकि फूलपुर से चुनाव लड़ रहीं रीता विश्वकर्मा और गायत्री के पास कुल 27,000 रुपये की जायदाद है.


उपचुनाव में 2 प्रत्याशी हैं निरक्षर


शिक्षा के मामले में 33 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 49 (54 प्रतिशत) उम्मीदवार स्नातक या उससे ज्यादा शिक्षित हैं. पांच उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और दो प्रत्याशियों ने खुद को निरक्षर घोषित किया है.


इन 9 सीटों पर हो रहा उपचुनाव


बता दें कि उत्तर प्रदेश की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के तहत मतदान चल रहा है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में 38 सीटों पर चल रहा मतदान, BJP का दावा- दोनों राज्यों में बनेगी हमारी सरकार

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.