UP Election 2022: आज से पांच राज्यों में चुनाव की शुरुआत (States Assembly Elections 2022) हो गई है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने इस साल चुनावों को सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं. 10 फरवरी 2022 (UP Assembly Election 2022 Phase 1) से चुनावों की शुरुआत हुई है और 10 मार्च 2022 को 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने ज्यादातर चीजों को ऑनलाइन (Online Facility) कर दिया है. इससे लोगों की भीड़ को भी कंट्रोल किया जा सकेगा. इसके साथ ही आयोग ने ज्यादा भीड़ लगाना और चुनावी रैली (Election Rallies) पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है.
हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में EVM (Electronic Voting Machine) का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बार के चुनाव में आप पहली बार वोटिंग करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इससे आपको वोटिंग करते वक्त किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही आप सही तरीके से चेक कर पाएंगे कि आपका वोट सही जगह पहुंचा है या नहीं. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से EVM के द्वारा डाले गए वोट सही तरीके चेक किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
इस तरह सही तरीके से EVM मशीन में डाल सकते हैं वोट-
-इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हमेशा रेगुलर कमरे से अलग दूसरे कमरे में रखा जाता है.
-इस EVM मशीन में बाएं और आपके एरिया के प्रत्याशियों और पार्टी का नाम लिखा होता है.
-हर प्रत्याशी के नाम के आगे लाल और नीला बटन लगा होता है.
-जिस प्रत्याशी को आप वोट देना चाहते हैं उसके सामने के नीले बटन को दबा दें.
-जैसे ही आप बटन दबाएंगे एक लाल बत्ती जलेगी और आवाज आएगी.
-इस आवाज और बत्ती का मतलब है कि आपका वोट आपको प्रत्याशी को चला गया है.
इस तरह चेक करें कि आपका सही प्रत्याशी को गया है या नहीं-
-आप अपनी डाले गए वोट की जांच करना चाहते हैं तो वोट डालने के बाद आप VVPAT मशीन पर अपने प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह देख सकते हैं.
-यब पर्ची आपको केवल 7 सेकंड के लिए ही देखेगी इसके बाद यह गायब हो जाएगी.
-इस पर्ची को देखकर यह पता लगा सकते है कि आपका वोट सही तरीके से गया है या नहीं.
ये भी पढ़ें-