Lok Sabha Elections: यूपी में विपक्ष को पटखनी देने की कर ली बीजेपी ने तैयारी! पार्टी की ये 'स्पेशल-12' टीम बनाएगी रणनीति
Uttar Pradesh BJP: बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को प्रशिक्षण टोली के साथ बैठक भी की.
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में 'स्पेशल-12' टीम बनाई गई है. यूपी बीजेपी ने अपने तेजतर्रार 12 पदाधिकारियों की ये स्पेशल टीम बनाई है. प्रशिक्षण टोली में 6 प्रदेश पदाधिकारी और 6 अलग-अलग क्षेत्र के पदाधिकारी शामिल हैं.
प्रशिक्षण टोली पूरे यूपी में चुनाव के लिहाज से कार्यक्रम चलाएगी. इसी प्रशिक्षण टोली के नेतृत्व में अगले महीने से बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. इस बारे में यूपी बीजेपी ने रविवार (23 जुलाई) को ट्वीट किया कि राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर प्रशिक्षण टोली की बैठक को संबोधित किया.
यूपी बीजेपी ने तेज की चुनावी तैयारियां
यूपी के कई बड़े-बड़े नेता हाल ही में बीजेपी और पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हुए हैं. सपा विधायक दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी अब बीजेपी के साथ हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में सपा और आएलडी के कई नेता भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में रहा है शानदार प्रदर्शन
इनमें आरएलडी नेता व पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सपा नेता जगदीश सोनकर, सुषमा पटेल, गुलाब सरोज और पूर्व विधायक अंशुल वर्मा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. लोकसभा सीटों के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा राज्य है. यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. पिछले दो चुनावों से राज्य में बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है.
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि 10 सीटें बीएसपी ने और पांच सीटें एसपी ने हासिल की थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 71 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. ऐसे में एक बार फिर पार्टी का ध्यान यूपी पर है और यहां बीजेपी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं.
ये भी पढ़ें-