UP में 24 मार्च को BJP विधायक दल की बैठक, अगले शुक्रवार को होना है शपथ ग्रहण समारोह
यूपी में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव बस एक औपचारिकता भर है. योगी आदित्यनाथ को फिर से नेता चुना जाना तय है. पर अमित शाह के पर्यवेक्षक बनते ही ये एक बड़ा इवेंट बन गया है.
![UP में 24 मार्च को BJP विधायक दल की बैठक, अगले शुक्रवार को होना है शपथ ग्रहण समारोह Uttar Pradesh BJP Legislature Party meeting on March 24 Swearing in ceremony to be held next Friday ann UP में 24 मार्च को BJP विधायक दल की बैठक, अगले शुक्रवार को होना है शपथ ग्रहण समारोह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/b29d23eabaddfbd9d0d7d90661b4f772_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी में बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 24 मार्च को होगी. इस बैठक में विधायक अपना नेता चुनेंगे जो बाद में यूपी के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. इस बैठक के लिए इस बार अमित शाह को पर्यवेक्षक बनाया गया है. उनके साथ झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है. 25 मार्च को शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी समेत अखिलेश यादव और मायावती तक को आमंत्रित किया गया है.
वैसे तो यूपी में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव बस एक औपचारिकता भर है. योगी आदित्यनाथ को फिर से नेता चुना जाना तय है. पर अमित शाह के पर्यवेक्षक बनते ही ये एक बड़ा इवेंट बन गया है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 24 मार्च की दोपहर को विधायक दल की बैठक होगी. उससे पहले सभी ज़रूरी फ़ैसले कर लिए जाए जाने की उम्मीद है.
इस बार योगी सरकार में कोई डिप्टी सीएम होगा या नहीं. अगर डिप्टी सीएम बनाने पर फैसला होता है तो ये संख्या दो रहेगी या फिर बढ़ भी सकती है. पिछली सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के डिप्टी सीएम बनाया गया था. केशव चुनाव हार चुके हैं, लेकिन पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि उन्हें फिर से ये ज़िम्मेदारी मिले. कहा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक से पहले ये तय हो जाएगा. मंत्रिमंडल के पाती चेहरों पर भी फैसला तब तक हो चुका होगा. सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल इस तरह से बनाया जाएगा जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत आसान रहे.
नई चर्चा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर भी शुरू हो गई है. स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल जुलाई महीने में खत्म हो रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें भी मंत्री बना दिया जाए. उसके बाद किसी ब्राह्मण नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए. ऐसा होता है तो फिर किसी ब्राह्मण नेता को डिप्टी सीएम बनाना मुश्किल हो सकता है.
Uttarakhand Politics: कल होगी BJP विधायकों की बैठक, सीएम के नाम का हो सकता है एलान
Jammu Kashmir: कश्मीर फाइल्स को लेकर आया गुलाम नबी आजाद का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)