उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉक डाउन के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए गुरुवार को मोदी सरकार ने एक राहत पैकेज का भी ऐलान किया है. अब उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने सरकार से एक अलग क़िस्म के पैकेज की मांग की है .


मोबाइल रिचार्ज का समय 15 अप्रैल तक बढ़ाया जाए
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर ज़िले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को एक पत्र लिखा है. पत्र में द्विवेदी ने मांग की है कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए लोगों तक सही जानकारी पहुंचना ज़रूरी है और उसके लिए मोबाइल सबसे बढ़िया ज़रिया है.


द्विवेदी ने ऐसे में मांग की है कि जिन मोबाइल उपभोक्ताओं के मोबाइल रिचार्ज करने की समय सीमा ख़त्म होने जा रही है, उनके लिए समय सीमा को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दिया जाए . द्विवेदी ने यही रियायत मोबाइल इंटरनेट के लिए मिलने वाले डेटा पैक के लिए भी मांगी है.



मोबाइल ही है एक ज़रिया
देवमणि द्विवेदी ने रविशंकर प्रसाद को लिखे पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के समय लोगों के पास मोबाइल ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के सम्पर्क में रह सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट बच्चों की पढ़ाई और दुनिया से जुड़ने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है. द्विवेदी का कहना है कि चूंकि देश की एक बड़ी आबादी गावों में रहती है, लिहाजा मोबाइल रिचार्ज और डेटा पैक ख़त्म होने से उन्हें काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: देश में 700 के पार हुई मरीजों की संख्या, 16 की मौत, 45 ठीक हुए


सेंट्रल रेलवे ने जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए 24×7 किया काम, बीते चार दिनों में 190 रेक लोड किए गए