बलिया: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अयोध्या मामले में फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को भारत रत्न देने की मांग की है. सुरेंद्र सिंह बलिया के बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन हिंदू पक्ष को देने का फैसला सुनाया था. वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार से सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने को कहा था.
सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा, "सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों ने राम मंदिर मसले पर ऐतिहासिक फैसला दिया है. देश के 130 करोड़ लोग इस फैसले से खुश हैं. देश के लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला फैसला है, जिसकी सभी लोग सराहना और स्वागत कर रहे हैं. ऐसा फैसला देने वाले न्यायाधीश वास्तव में देश के रत्न हैं. इन सभी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए."
अयोध्या फैसला: असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज, भड़काऊ बयान देने का आरोप
इसी के साथ सुरेंद्र सिंह ने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बाबर का वंशज करार देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान न देने वाले ओवैसी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदम दर्ज हो.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है. साथ ही फैसले में सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही कहीं पांच एकड़ जमीन देने को कहा है. चीफ जस्जिट रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने अयोध्या विवाद पर लगातार 40 दिन तक सुनवाई के बाद नौ नवंबर को अपना फैसला सुनाया था.
यह भी पढें-
महाराष्ट्र: नई सरकार पर सस्पेंस और गहराया, अब शिवसेना-एनसीपी के बीच आया 50-50 फॉर्मूला- सूत्र
Viral: हैदराबाद में क्लास के अंदर झांकती भूखी लड़की की फोटो वायरल, उसी स्कूल में मिला दाखिला
Bala Box Office: चौथे दिन भी 'बाला' ने की बंपर कलेक्शन, कुल कमाई 50 करोड़ के पार