यूपी की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई, विपक्ष के लिए कानून व्यवस्था मुद्दा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी सात सीटों पर प्रचार अभियान में शामिल रहे हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए बांगरमऊ सीट पर अपना ध्यान केंद्रित किया है, जबकि अन्य विधानसभा सीटों पर इसे लेकर मुख्यत: भाजपा और सपा के बीच लड़ाई है.
![यूपी की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई, विपक्ष के लिए कानून व्यवस्था मुद्दा Uttar Pradesh bypolls today, voting starts on seven seats यूपी की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई, विपक्ष के लिए कानून व्यवस्था मुद्दा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/24112556/voting.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टूंडला, बुलन्दशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर शामिल हैं. बांगरमऊ सीट पर बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता ख़त्म होने के बाद चुनाव हो रहा है.
जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें निर्दलीय समेत कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं के हाथ में होगा. निर्वाचन आयोग ने निर्बाध तरीके से चुनाव संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें छह सीटें पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थी.
वोटिंग वाले सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानें 48 घंटों के लिए बंद रखी जाएंगी और मतदान के लिए इन इलाकों में अवकाश घोषित किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में उपचुनाव के लिए जहां प्रमुख राजनीति दलों ने जोरदार प्रचार किया है, वहीं कांग्रेस, सपा और बसपा के शीर्ष नेताओं ने खुद को प्रचार अभियान से दूर रखा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी सात सीटों पर प्रचार अभियान में शामिल रहे हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए बांगरमऊ सीट पर अपना ध्यान केंद्रित किया है, जबकि अन्य विधानसभा सीटों पर इसे लेकर मुख्यत: भाजपा और सपा के बीच लड़ाई है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच एक तिहाई सीटों पर वोटिंग आज, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई दिग्गज के भाग्य का फैसला Bihar Election: दूसरे चरण के मतदान से पहले RJD ने उठाया मुजफ्फरपुर बालिका गृह का मुद्दा, जनता से की ये अपीलट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)