UP Politics: तू-तड़ाक, गाड़ी पलट भी सकती है... फोटो तो योगी के साथ भी है... अखिलेश और सीएम के बीच जमकर हुआ वार-पलटवार, पढ़ें पूरी कहानी
CM Yogi V/S Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जो नोक-झोंक की शुरुआत हुई वो अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र के दौरान कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच जमकर तरकरार देखने को मिली. इसी क्रम में मंगलवार (28 फरवरी) को भी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में गहमागहमी देखने को मिली. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम के बयान पर आपत्ति जताते हुए अखिलेश ने कहा कि सदन में अगर सदन के नेता ने किसी के पिता के बारे में कहा है तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी पिता के बारे में कहेगा. ये परंपरा छोड़नी होगी.
दरअसल, शनिवार (25 फरवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान सीएम योगी आगबबूला हो गए. यूपी विधानसभा में खूब हो-हल्ला हुआ, दोनों पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. सीएम योगी ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘मातृशक्ति की प्रतीक महिला राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) जब सदन को संबोधित कर रही थीं, उस समय नारे लगाना, उनको वापस जाने को कहना, असंसदीय व्यवहार करना कितना सही है? गेस्ट हाउस में घटी घटना “लड़कों से गलती हो जाती है” ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे. ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आश्चर्यजनक स्थिति है.
इस पर अखिलेश यादव ने रेप के आरोपी चिन्मयानंद का जिक्र करते हुए कहा, ”ये भी बताएं कि चिन्मयानंद किसका गुरु है? शर्म आनी चाहिए…” इतना सुनते ही सीएम योगी भड़क गए और जवाब में कहा कि शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए.
‘गाड़ी पटल भी सकती है’
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार को घेरने की विपक्ष की कोशिश नाकाम नजर आ रही है क्योंकि, वारदात होने के कुछ दिन के अंदर ही एक अपराधी को मार गिराया गया है. कई अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. इसी बीच योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा है कि ज्यादा हो हल्ला हुआ तो अपराधियों की गाड़ी पलट भी सकती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ जाए तो उसे ज्यादा हो हल्ला नहीं मचाना चाहिए, कहीं ड्राइवर असंतुलित हो गया तो गाड़ी पलट भी सकती है. अगर गाड़ी पलटती है तो ये जिम्मेदारी भी उसी अपराधी की होगी.
‘फोटो तो योगी के साथ भी है’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने वाला सदाकत खान की फोटो सामने आई तो इस फोटो को लेकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए. इसी बीच अब अखिलेश यादव ने प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी के साथ तस्वीर वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोटो किसी के साथ भी वायरल हो सकती है. कल जब हम लोग खाना खा रहे थे तब मेरी फोटो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थी और अगर मुख्यमंत्री जी ने अपने केस वापस नहीं लिए हुए होते तो सोचो आप क्या चला रहे होते. आज सोशल मीडिया का जमाना है. कोई भी आता है फोटो खिंचवाता है. आपने आधी फोटो देखी. जिसने मिलवाया वो भी फोटो के अंदर है.
ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी का दावा- यूपी से पलायन कर रहे अपराधी, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात