Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार किसी को बचा नहीं रही है. सरकार के पास किसी भी घटना के तथ्य होंगे तो सरकार काम करेगी. डीडी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर एंटी इनकंबेंसी तक पर अपनी बात रखी. 


लखीमपुर खीरी कांड में सवाल उठ रहे हैं कि सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष  मिश्रा को बचा रही है. इस पर उन्होंने कहा, "सरकार ने नियम के हिसाब से जो भी कार्रवाई हुई थी, वो किया. आगे भी जो भी जांच होगी वो हम करेंगे. अब तो हाई कोर्ट की निगरानी में जांच हो रही है."


किसान आंदोलन पर कही ये बात


किसान आंदोलन पर सीएम योगी ने कहा कि किसानों के हित के लिए अगर किसी ने काम किया है, तो वो पीएम मोदी ने किया है. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का पहला कदम कर्ज माफी का था. हमसे पहले बड़े पैमाने पर किसानों ने आत्महत्या की थी, जब कहीं किसान आंदोलन नहीं होते थे, ये किसान हितैषी कहीं नहीं थे. किसानों का कर्ज हमने माफ किया. हमने किसानों से सीधे फसल खरीदना शुरू किया."


मुख्यमंत्री ने दावा किया, "किसानों के हित के लिए हमारी सरकार ने काम किया. कोरोना के समय में भी हमने चीनी मिल चलाएं. गन्ने की खरीद में दिक्कत नहीं हो, इसलिए काम किया. पिछली सरकार ने किसानों को उनका पैसा क्यों नहीं दिया. हमारी सरकार ने नई चीनी मिल खोली. सपा और बसपा के समय में इन लोगों ने चीनी मिलों को बंद किया. भाषण देना अलग है, किसान के लिए काम करना अलग है." 


अगले चुनाव में जीत को लेकर कही ये बात


उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावी माहौल में दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा, "लोकतंत्र में जनता का निर्णय होता है. मुझे नहीं लगता कोई एंटी इनकम्बेंसी है. प्रदेश में बहुत काम हुआ है विकास को लेकर, कानून व्यवस्था को लेकर. जनता बोलती नहीं है, वो सिर्फ अपना फैसला लेती है." उन्होंने कहा कि हम लोगों को बहुत विश्वास है, बीजेपी के नेतृत्व में ही अगली सरकार बनेगी.


Nawab Malik Allegations: मुंबई NCB के जोनल डारेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने पिता और अपना कास्ट सर्टीफिकेट जारी किया


Congress Meeting: सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, कहा- हमें BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए