abp न्यूज के खास कार्यक्रम उप 'योगी' में सीएम योगी के 14 मंत्री पहुंचे, जिन्होंने खास बातचीत में ये बताने की कोशिश की कि आने वाले वक्त में सरकार का रुख कैसा रहेगा. योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम चेहरे दानिश आजाद ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मुझे मंत्री बनाया जा सकता है. मैं पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के लिए काम कर रहा था. संगठन को लगा कि मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं तो मुझे इतने बड़े दायित्व से नवाजा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ये आम कार्यकर्ताओं के लिए ये एक बड़ा संदेश है. विश्व में इकलौती BJP ऐसी पार्टी है, जो किसी भी आम कार्यकर्ता को निष्ठा से काम करने पर कहीं से कहीं पहुंचा सकती है.
दानिश आजाद ने कहा कि मैं आम परिवार से आता हूं. मैं ये जानता की मुस्लिमों के बीच ऐसी कोई धारणा नहीं है, जो अक्सर बनाई जाती है कि वो बीजेपी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कहते हैं कि मुझे तमामा योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है. भ्रम फैलाने के बीच सपा, बसपा और कांग्रेस का एजेंडा है. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझा. पीएम मोदी ने मुस्लिमों के बारे में सोचा. हम लोगों को डायरेक्ट मैसेज है कि समाज के उत्थान के लिए, मुस्लिमों के उत्थान के लिए लगातार काम करना है.
बीएसपी से बीजेपी में आए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीएसपी की कल्पना करना और न करना इस वक्त अर्थहीन है. अंत्योदय के जरिए पिछड़ा वर्ग को आगे लाने और सत्ता में भागीदारी देने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पिछड़ों के बीच कोई विभेद नहीं है. पिछड़े वर्ग के लिए जितना व्यापक स्तर पर पीएम मोदी ने काम किया है.
मुजफ्फरनगर से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बने कपिलदेव अग्रवाल ने बातचीत में कहा कि 2013 की घटना बेहद अप्रत्याशित घटना थी. मुजफ्फरनगर की घटना चुनाव की वजह ही नहीं थी. सपा सरकार में कानून व्यवस्था का दोहन हुआ. वहां के तत्कालीन, मंत्री, सांसद का नाम भी मामले में आया है. घटना में गिरफ्तारियां हुईं, उन्हें छोड़ दिया गया. डीएम-एसएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि सीएम योगी की सरकार में तुष्टिकरण नहीं हुआ. सबके साथ सबके विकास के हिसाब से सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि जो गुंडई करेगा उसके खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा. विकास का बुलडोजर चलेगा. जो गुंडई करते हैं उनका इलाज भी होगा और विकास भी होगा.
सहारनपुर से राज्यमंत्री बने जसवंत सैनी ने कहा कि पांच साल में जो योगी आदित्यनाथ की सरकार चली, उस पर लोगों ने विश्वास किया और बीजेपी को जिताया. जनकल्याणाकारी योजनाएं हों या कानून व्यवस्था हो इससे लोगों को फायदा हुआ. पश्चिमी यूपी में सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर जसवंत सैनी ने कहा कि उन्होंने (सीएम योगी) जैसा कहा है वैसा होगा. वो कोई भी बात जो कहते हैं, उसकी योजना पहले बना लेते हैं. मुजफ्फरनगर के कैराना के 11 लोगों ने सरेंडर किया है.
आईपीएस अधिकारी से नेता और अब मंत्री बने असीम अरुण ने कहा कि मिशन पुराना ही है, बस काम करने का तरीका बदल गया है. सामाजिक न्याय का मिशन पुलिस में भी था अब भी था. विधायक और मंत्री के रूप में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे वो पूरा करेंगे. जब मन से लोग संतुष्ट होते हैं तो सुकून होता है. हमारी नीति और समझाने का तरीका सही है तो परिणाम मिलता है. अब वर्दी पहने का सौभाग्य नहीं है, लेकिन नए रोल में नए काम करने का तरीका सीख रहा हूं. बीएसपी का वोट पहले ही शिफ्ट हो चुका है. बीजेपी को हर सामाजिक समूह का वोट लेना है. उन्होंने कहा कि हम जनता के हित में काम करेंगे.
वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राज्य मंत्री ब्रजेश रावत ने कहा कि सरकार को जब ये उचित लगेगा तो सरकार इस पर फैसला लेगी. यूपी की जनता को भी लगता है. दोनों प्रदेश (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. सरकार ने परफॉर्मेंस दी है तभी 37 साल बाद इतिहास बना है. हम अपनी परफॉर्मेंस और डिलीवरी पर ध्यान देंगे. देवबंद क्या देवबृंद हो जाएगा? इलाहाबाद को प्रयागराज किया गया, फैजाबाद को अयोध्या किया तो इस पर भी फैसला होगा.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी संसद में सरकार के आंकड़ों की परीक्षा, सड़कों पर PM Imran और विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन आज
ये भी पढ़ें- Covid in India: दो साल बाद आज से फिर शुरू हुईं International Flights, कोरोना महामारी की वजह से लगा था बैन