लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हज़ार के पार पहुंच गई. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के 382 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार देर शाम जारी बुलेटिन के हिसाब से राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद यहां कुल मौत का आंकड़ा 268 तक पहुंच गया.


पिछले 24 घंटे में इन ज़िलों में हुई मौतें


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि यूपी में पिछले 24 घंटो में फिरोजाबाद में दो, रामपुर, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, बदायूं, बांदा, हाथरस, कानपुर नगर, मेरठ और मुरादाबाद में एक-एक व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत हुई. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में सबसे अधिक 48 मौतें आगरा में हुई हैं. वहीं मेरठ में 35 और फिरोजाबाद में 18 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गवाई है.


यूपी में ताज़ा अपडेट के बाद कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या दस हज़ार 103 हो गई. इसके साथ ही यूपी देश का छठा ऐसा राज्य बन गया जहां कोरोना मरीज़ों की संख्या दस हज़ार के पार है. देश में कोरोना मरीज़ों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में है, जहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80 हज़ार के पार पहुंच गया है.


प्रदेश में बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या


माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में संक्रमितों की संख्या में और भी इज़ाफा हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 983 और दस-दस नमूनों के 148 पूल लगाए गए। इनमें पांच-पांच नमूनों वाले पूल में 179 पूल और दस-दस नमूनों वाले में 25 पूल कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अब इनकी अलग-अलग जांच की जाएगी.


प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने लगभग 13 लाख प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के घर-घर जाकर उनका परीक्षण किया, इनमें 1,163 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. अभी तक के जांच परिणामों में 130 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सचिव ने आगे बताया कि प्रदेश में आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है।


Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 9971 मामले सामने आए, अबतक करीब 7 हजार लोगों की मौत