अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बुजुर्ग से बदसलूकी का एक मामला सामने आया है. और ये बदसलूकी किसी आम आदमी की तरफ से नहीं बल्कि पुलिस की तरफ से की गई है. मामला पुलिस के काम करने के तरीके पर गंभीर सवाल उठा रहा है.
दरअसल अमरोहा में कोर्ट के आदेश पर पुलिस मकान खाली करवाने पहुंची थी. इस दौरान पुलिसकर्मी ने सत्तर साल की बुजुर्ग महिला को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला और सड़क पर छोड़ दिया.इस दौरान मासूम बच्चा चीखता रहा लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा.
पूरा मामला अमरोहा के गजरौला इलाके का है. सुधीर सिंघल नाम के कारोबारी ने पंद्रह साल पहले अपना मकान शौकीन अली नाम को दिया था. जब किराएदार मकान खाली नहीं कर रहे थे कोर्ट में इसकी शिकायत की गई थी. कोर्ट ने पुलिस को मकान खाली करवाने का आदेश दिया लेकिन पुलिस ने जो तरीका अपनाया वो गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
पुलिस की बेरहमी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है. वहीं अमरोहा पुलिस का कहना है की उन्होंने कोर्ट के आदेश का पालन किया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं किया गया है.
यूपी: अमरोहा में पुलिस की बदसलूकी, बुजुर्ग महिला को घसीटते हुए घर से निकाला
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 May 2017 01:32 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -