एक्सप्लोरर

UP Election 2022: यूपी में कितनी आसान है सीएम योगी की राह? क्या 'BM' वोट हासिल करना बनेगी बड़ी चुनौती?

Yogi Adityanath:2017 में जब बीजेपी ने आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था तो दिनेश शर्मा को उप-मुख्यमंत्री बनाकर ब्राह्मण-ठाकुर के संतुलन का महत्व स्पष्ट देखा जा सकता था. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.

UP Election 2022: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल (2022) विधानसभा चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी है तो समाजवादी पार्टी (सपा) पांच साल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपना 10 साल का सियासी वनवास खत्म करना चाह रही है. इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए चुनौती से भरा होगा. 2017 के चुनाव में 311 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार क्या कमाल करती है ये निर्भर करता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम और काम पर.

ये तय माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सीएम फेस होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये पार्टी के लिए फायदेमंद होगा. बीजेपी ने 2017 का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा था. पार्टी को इसका जबरदस्त फायदा मिला. बाद में मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सज गया. बीजेपी आमतौर पर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अपने पत्ते नहीं खोलती है. जिस राज्य में वह सियासी वनवास खत्म कर वापसी की कोशिश कर रही होती है वहां पर वह चुनावी नतीजों के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करती है, लेकिन जब वह दोबारा वापसी के साथ चुनाव में उतरती है तो मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर चुकी होती है. 

ये हमने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में देखा है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उसे सीएम फेस के साथ उतरना महंगा पड़ा था, जबकि गुजरात में उसे कड़ी टक्कर मिली थी.  

यूपी में बीजेपी के सामने होंगी ये चुनौतियां

योगी आदित्यनाथ बीते 5 वर्षो में प्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे के रूप में सामने आए हैं. हालांकि, पार्टी के अंदर ही योगी के कई विरोधी हैं. एक गुट ऐसा है जो चाहता है कि योगी को आगे कर चुनाव लड़ने का ऐलान हो तो दूसरा खेमा चाहता है कि चुनाव बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो. योगी आदित्यनाथ को सीएम फेस बनाने के बाद बीजेपी को ऐसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.


UP Election 2022: यूपी में कितनी आसान है सीएम योगी की राह? क्या 'BM' वोट हासिल करना बनेगी बड़ी चुनौती?

क्या ब्राह्मण (Brahmin) और ठाकुर को साथ ला पाएगी बीजेपी- यूपी में ब्राह्मण और ठाकुर चुनावों में अहम रोल निभाते हैं. ये किसी भी पार्टी के भविष्य का फैसला रखने का माद्दा रखते हैं. ये दोनों जातियां बीजेपी की ही वोटर मानी जाती हैं. बीजेपी इन्हें नाराज करना भी नहीं चाहती है.

साल 2017 में जब बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था तो दिनेश शर्मा को उप-मुख्यमंत्री बनाकर ब्राह्मण-ठाकुर के संतुलन का महत्व स्पष्ट देखा जा सकता था. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. ये सारी बातें 2017 के चुनाव के बाद की थी.  अब 2022 में योगी सीएम फेस होंगे और क्या ब्राह्मण उनके पक्ष में वोट करेंगे, ये देखना होगा. ऐसा हम इस वजह से कह रहे हैं कि क्योंकि योगी जिस गोरखपुर के सांसद रह चुके हैं वहीं पर ब्राह्मण उनसे नाराज बताए जाते हैं. कहा जाता है कि गोरखपुर या उसके आस-पास के ब्राह्मण योगी को पसंद नहीं करते हैं.

इसपर जब हमने वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार दुबे से बात की तो उन्होंने साफतौर पर कहा, 'मुसलमानों के वोट बीजेपी को मिलेंगे ही नहीं. लेकिन हां ब्राह्मण के वोट वो जरूर हासिल करने की कोशिश करेगी. अच्छे खासे पैमाने पर उन्हें ब्राह्मण के वोट मिलेंगे भी. हालांकि उतने नहीं मिलेंगे जितने पिछले चुनाव में मिले थे, क्योंकि जबसे योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है तब से ब्राह्मण मतदाताओं ने अपने वोटों पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है. क्योंकि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने सरकार चलाई है उससे वो नाखुश हैं.' 

अभय कुमार दुबे का मानना है, 'योगी आदित्यनाथ जी पर पहला आरोप तो ये है कि उन्होंने यूपी में ठाकुरवाद चलाया. हालांकि वो योगी हैं, उन्हें जातिवाद नहीं चलाना चाहिए था. जो ब्राह्मण बाहुबली थे उनके एनकाउंटर किए गए. ऐसे आरोप उनपर लगते रहे हैं. जो ब्राह्मण वोटर हैं वो मानते हैं कि 5 साल जो सरकार चली वो बीजेपी की सरकार नहीं थी, वो राजपूत की सरकार थी.' 


UP Election 2022: यूपी में कितनी आसान है सीएम योगी की राह? क्या 'BM' वोट हासिल करना बनेगी बड़ी चुनौती?

उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह की नियुक्तियां हुईं, ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जहां उच्च पदों पर राजपूत को प्रमुखता दी गई. इन कारणों से बीजेपी को उतने ब्राह्मण वोट नहीं मिलेंगे जो 2017 में मिले थे. ब्राह्मण की प्रमुख समस्या ये है कि उनके पास कोई ऐसा विकल्प नहीं है जहां वो बीजेपी को छोड़कर जा सकें. कांग्रेस मजबूत होती तो वे उन्हें वोट दे सकते थे.'

इसे भी पढ़ें- Modi Cabinet Decision: भारत में बनेंगे सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड जैसे उपकरण, मोदी कैबिनेट ने 76 हज़ार करोड़ की योजना को दी मंजूरी

योगी की कट्टरवादी हिंदुत्व छवि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ बीजेपी के दूसरे सबसे बड़े हिंदुत्ववादी चेहरा बनकर उभरे हैं. योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तो मुस्लिम समाज (Muslims) के खिलाफ जहर उगलते थे, लेकिन 2017 में सीएम बनने के बाद वह वैसी भाषा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्हें भी लग गया है कि सत्ता पर काबिज रहना है तो मुसलमानों का भी साथ जरूरी है. लेकिन वे योगी को कितना पसंद करते हैं ये तो 2022 में मालूम पड़ेगा.  यूपी में मुसलमान वोटरों की संख्या करीब 19 फीसदी है. वे 100 से ज्यादा सीटों पर हार-जीत तय करने की स्थिति में बताए जाते हैं. योगी को सीएम फेस बनाने से बीजेपी को इस चुनौती से भी पार पाना होगा.


UP Election 2022: यूपी में कितनी आसान है सीएम योगी की राह? क्या 'BM' वोट हासिल करना बनेगी बड़ी चुनौती?

क्या योगी तोड़ पाएंगे ये परंपरा- यूपी की जनता अलग-अलग पार्टियों को सत्ता पर काबिज होने का मौका देती है. हाल के चुनावों में उसने लगातार दो बार किसी एक पार्टी को जीत का स्वाद नहीं चखाया है. योगी आदित्यनाथ के पास इससे आगे निकलने का मौका है और लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की उनके सामने चुनौती है. लेकिन क्या योगी तोड़ पाएंगे ये परंपरा?

इसपर अभय कुमार दुबे ने कहा, 'इसकी कोई गारंटी नहीं है. बीजेपी सपा, बसपा के मुकाबले बहुत मजबूत पार्टी है. उसके पास बहुत संसाधन हैं. उसके पास चुनाव लड़ने की मशीन है. बीजेपी को हारने के लिए पिछले चुनाव के मुकाबले में 10-15 फीसदी वोटों की गिरावट चाहिए. 100 से ज्यादा सीटें कम होनी चाहिए. क्या ये संभव होगा. मुझे नहीं लगता है कि बीजेपी खराब स्थिति में है. हां, लेकिन बीजेपी 2017 के मुकाबले असहज स्थिति में है.'

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामले के बारे में पूछा तो ABP NEWS रिपोर्टर से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने की बदसलूकी, उठे ये सवाल

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

USA में Health Aid को लेकर क्यों हो रही है Problems? | Health LiveNew Delhi Railway Station Stampede: स्टेशन पर भगदड़ का कसूरवार कौन? कैसे मची भगदड़? | ABP NEWSNew Delhi Railway Station Stampede: फेल क्राउड मैनेजमेंट...प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट? | ABP NEWSNew Delhi Railway Station Stampede: पिछले हादसों से क्यों सबक नहीं लेता रेल मंत्रालय? | Breaking | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई', सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
बीता हफ्ता मुहब्बत वाला, इश्क के दुश्मनों वाले दिन आए रे भइया...खुद देख लें पूरी लिस्ट
बीता हफ्ता मुहब्बत वाला, इश्क के दुश्मनों वाले दिन आए रे भइया...खुद देख लें लिस्ट
IPL 2025 LSG Schedule: 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच, जानें LSG का फुल शेड्यूल
24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच, जानें LSG का फुल शेड्यूल
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
कोई हिंदू लड़की अगर मुस्लिम से शादी कर ले तो क्या होगा, पिता की प्रॉपर्टी में मिलेगा हिस्सा?
कोई हिंदू लड़की अगर मुस्लिम से शादी कर ले तो क्या होगा, पिता की प्रॉपर्टी में मिलेगा हिस्सा?
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.