UP Election 2022: जनता की राय पर आधारित होगा यूपी में कांग्रेस का घोषणापत्र, प्रियंका गांधी ने की बैठक
Congress Manifesto Meeting: प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है.
Congress Manifesto Meeting: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को यूपी में घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जनता की राय से तैयार किए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि यूपी कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा.
इस बैठक के बाद कांग्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा गया, "कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर घोषणा पत्र व कैंपेन कमेटी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रत्येक वर्ग के मुद्दों को सम्मिलित किया जाएगा.
40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी हुई है. हाल के दिनों में प्रियंका गांधी सूबे में बेहद सक्रीय रही हैं और लगातार योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रही हैं. कांग्रेस ने पहले ही एलान कर दिया है कि इस बार के चुनाव में वो 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी. इसके अलावा प्रियंका ये भी कह चुकी हैं कि कांग्रेस इस बार सूबे में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.