Uttar Pradesh Election 2022 News: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के करहल सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. मैनपुरी ज़िले की इसी सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को इस सीट के लिए नामांकन का आखिरी दिन था, लेकिन कांग्रेस की उम्मीदवार ने यहां से नामांकन दाखिल नहीं किया.


कांग्रेस ने करहल सीट पर पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने यहां से ज्ञानवती यादव को टिकट दिया था, लेकिन अब उनसे टिकट वापस ले लिया गया है. इस सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है.


अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के खिलाफ भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है. शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट पर सपा-प्रसपा गठबंधन के उम्मीदवार हैं. इस जनपद के तीन में से दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नामांकन करवा दिया है.


बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री को उतारा मैदान में


करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. सोमवार को अखिलेश यादव ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया और उसके बाद अचानक एसपी सिंह बघेल ने बीजेपी की ओर से करहल से अपना पर्चा दाखिल कर दिया. बाद में पार्टी ने उनके नाम का एलान किया.


यूपी में कब-कब वोटिंग?


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.


Budget 2022: बजट में सरकार ने किसानों, युवाओं और मिडिल क्लास को दी बड़ी सौगात, जानें किसको क्या मिला खास?


Economic Survey 2022: राहुल गांधी बोले- जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार...