Nitin Agarwal pn Mathura: उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने रविवार को मथुरा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दो लड़ाइयां जीत चुकी है और तीसरी भी जीतेगी. अग्रवाल ने हरदोई के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा, 'अयोध्या की 500 साल की लड़ाई बीजेपी ने जीती. काशी को विश्व पटल पर पहुंचाया और अब मथुरा का विकास भी बीजेपी सरकार करेगी. हमने दो लड़ाइयां जीती हैं. अब तीसरी लड़ाई भी जीतेंगे. भाजपा मथुरा का ऐतिहासिक विकास करके उसे विश्व के पटल पर लाएगी.'


उन्होंने कहा कि अयोध्या की 500 साल की लड़ाई भाजपा ने जीती और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी को भी विश्व पटल पर पहुंचाया गया है और मथुरा ठाकुर जी की जगह है. बीजेपी की सरकार मथुरा का विकास मंदिरों का विकास नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा.


Sanjay Raut on Rahul-Priyanka: संजय राउत बोले- कांग्रेस को फिर से मजबूत करना राहुल-प्रियंका के सामने बड़ी चुनौती


इससे पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने सवाल किया था कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं, तो क्या पाकिस्तान के लाहौर में बनेगा. उन्होंने यह बयान कुछ दिन पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व एक अन्य मंत्री द्वारा मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित मुगलकालीन शाही ईदगाह के स्थान पर (जिसे भगवान कृष्ण का मूल जन्मस्थान माना जाता है) बनाने जैसे बयानों के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में दिया.


उन्होंने कहा था, वर्तमान में जिस स्थान पर शाही ईदगाह है, वहां पहले कभी कंस का कारागार हुआ करता था और उसी कारागार में बंद माता देवकी एवं वसुदेव की आठवीं संतान भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, उनका मंदिर वहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया, 'भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा.'


New Zealand: क्या हुआ जब न्यूजीलैंड में शख्स ने लगाई 24 घंटे के अंदर कोरोना वैक्सीन की 10 खुराक? जानिए