UP Election: अखिलेश यादव के ट्वीट पर संबित पात्रा ने किया पलटवार, कहा- यूपी में ई बा...
UP Assembly Elections 2022: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता में काबिज और विपक्षी पार्टियों के बीच उठापटक तेज हो गई है. इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्वीट पर पलटवार किया है. दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए यूपी की सत्ता में बदलाव की बता कही है. साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए डबल इंजन की सरकार को फेल बताया है.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए लिखा, "यूपी में ई बा...किसान को 6 हजार बा, राशन दो-दो बार बा, महिलाओं को अधिकार बा, सब गुंडन के बुखार बा, दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा #आएगी_बीजपी_ही"
यूपी में ई बा...
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 22, 2022
किसान को 6 हजार बा,
राशन दो-दो बार बा,
महिलाओं को अधिकार बा,
सब गुंडन के बुखार बा,
दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा#आएगी_बीजपी_ही pic.twitter.com/ztub3MWtHJ
दरअसल, अखिलेश यादव ने भोजपुरी सिंगर नेता सिंह राठौर की एक वीडियो को शेयर करते हुए राज्य की सरकार को फेल बताया है. नेता सिंह ने इस वीडियो में अपने अंजाद में सरकार की आलोचना की है. अखिलेश यादव के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही संबित पाात्रा ने उसी अंदाज में ट्वीट करते हुए यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
जनता कहे इंक़लाब बा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 22, 2022
यूपी में बदलाव बा…
ठाठा बाबा का
अबके बंटाधार बा…
डबल इंजन के
फुस्स सरकार बा
आपस मा सर फुटव्वल
जूतम पैजार बा…
अबके झूठ के फूलवा का
बगीचा उजाड़ बा…
बाइस में बाइसिकल का
चौचक भौकाल बा… pic.twitter.com/xuKi91uvFg
वहीं, यूपी चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक अहम एलान करते हुए कहा है कि वे मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा भी किया है. गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.
ये भी पढ़ें-