Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस चुकी है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले अपनी सक्रियता बढ़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि वे बीजेपी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमलावर हैं. ओवैसी ने इस बार यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल पर सवाल उठाए हैं.
ओवैसी ने साथ ही कुपोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत के कुपोषित 9 लाख बच्चों में (6 से 9 वर्ष तक के) से 4 लाख उत्तर प्रदेश के हैं. सरकार इनके लिए क्या कर रही है? असदुद्दीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड मौतों की संख्या छुपा रही है. बहुत कम दिखा रही है, जबकि साढ़े 3 लाख से 4 लाख लोगों की मौत हुई है.
पेगासस मुद्दे पर भी निशाना
इसके साथ ही पेगासस मुद्दे पर भी ओवैसी हमलावर दिखे. उन्होंने कथित फोन टेपिंग मामले पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गैर-कानूनी तरीके से अपने फायदे के लिए हैकिंग करने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया है. सरकार में दम है तो वो पेगासस मामले पर संसद में बहस करवाए, मैं तैयार हूं.
इसके अलावा भारत और चीन के बीत भी काफी वक्त से तनाव बना हुआ है. चीन पर भारतीय सीमा में घुसने के आरोप हैं. जिस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चीन भारत के सीमा के अंदर बैठा हुआ है, प्रधानमंत्री मोदी चैन से बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: Pegasus Spyware Case: पेगासस मामले में कई बड़े खुलासे, मुख्य सर्वर तक भी जानकारियां पहुंचने की बात आई सामने