Uttar Pradesh Election 2022: 19 दिसंबर से बीजेपी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेगी. उत्तर प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में निकाली जाएगी यात्राएं. 19 दिसंबर को अवध क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अम्बेडकर नगर से करेंगे. 19 को ही कानपुर क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिठूर से करेंगे. 20 दिसंबर को काशी क्षेत्र की यात्रा की होगी शुरुआत.
हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह से यूपी में भारतीय जनता पार्टी रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. अभी तक की तैयारी के मुताबिक छ अलग-अलग रूट पर रथ यात्राएं निकलेंगी, जो यूपी के हर विधानसभा को कवर करेंगी. रथ यात्राओं के छह रूट को फाइनल कर लिया गया है.
अलग अलग स्थानों पर इन रथ यात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. इस यात्रा में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जाएगा. अभी तक की तैयारी के मुताबिक ये रथ यात्रा 15 दिन तक चलेगी. इन सभी छह रथ यात्राओं का समापन लखनऊ में कराने की तैयारी चल रही है. जहां एक बड़ी रैली आयोजित होगी.
2017 के विधानसभा चुनाव से पहले 2016 नवम्बर में अखिलेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने चार परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहारनपुर से की थी. इस बार बीजेपी फिर से रथ यात्राओं के ज़रिए फिर एक बार जीत को दोहराना चाहती है.