Kashi Vishwanath Corridor के उद्घाटन से पहले अखिलेश का बड़ा दावा, कहा- इस बार सबूत के साथ बोलूंगा
Akhilesh Yadav On Vishwanath Corridor: अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की पहल समाजवादी पार्टी ने की थी. उन्होंने कहा कि हम इससे जुड़े दस्तावेज़ भी देंगे.
Akhilesh Yadav On Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं, लेकिन कॉरिडोर के उद्घाटन से एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर बड़ा दावा किया है.
अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की पहल समाजवादी पार्टी ने की थी. उन्होंने कहा कि हम इससे जुड़े दस्तावेज़ भी देंगे, क्योंकि इस बार हम सबूतों के साथ बात करेंगे. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब इसलिए हो रहा है ताकी सरकार किसानों को दोगुनी आमदनी देने से बच सके. बस ध्यान भटकाया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किसने किया था. जब उर्वरक मौजूद ही नहीं और सब कुछ निर्यात किया जा रहा है तो किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी? वो डरे हुए हैं कि कहीं लोग ये सवाल न पूछने लगें."
सपा में कई नेता हुए शामिल
अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी और संत कबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र से बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सपा का दामन थामा. इसके अलावा विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे और पूर्व सांसद भीम शंकर तिवारी उर्फ कौशल तिवारी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की.
बसपा ने गत सोमवार को विधायक विनय शंकर तिवारी उनके बड़े भाई पूर्व सांसद कुशल तिवारी और रिश्तेदार गणेश शंकर पांडे को पार्टी विरोधी गतिविधियों और वरिष्ठ नेताओं से अनुचित व्यवहार करने के आरोप में निष्कासित कर दिया था. अखिलेश ने इन सभी का सपा में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में सपा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.